New Delhi (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर राजधानी दिल्ली से है जहां कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
हाइलाइट्स–
–सोनिया गांधी ने किया नए कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
–कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी रहे मौजूद
-15 साल में बनकर तैयार हुआ कांग्रेस का नया कार्यालय
–कांग्रेस के कार्यालय बनने में 252 करोड़ की लागत आई
-पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर हो कार्यलय का नाम- बीजेपी
कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस के नए कार्यालय का उद्घाटन किया उद्घाटन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 400 से ज्यादा कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद कांग्रेस मुख्यालय का नया पता 9 A कोटला रोड हो गया है। जबकि कांग्रेस मुख्यालय का पहले पता 24 अकबर रोड था।
15 साल में बनकर हुआ तैयार
आपको बता दे की नए मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन रखा गया है। मुख्यालय के निर्माण में 15 साल का समय लगा है। वहीं इसको बनाने की लागत 252 करोड़ रुपए आई है। 15 साल पहले यानी 2009 में सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसकी नींव रखी थी।
पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर हो कार्यालय- बीजेपी
आपको बता दे की कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्घाटन से पहले दफ्तर के बाहर पोस्टर लगे देखें जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में इसे इंदिरा भवन के बजाय सरदार मनमोहन सिंह भवन नाम देने की मांग की गई। वही आपको बता दे की पोस्ट का वीडियो भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने साझा किया।