Noida (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद नोएडा से हैं जहां एक बाइक पर दो सगे भाई व दोस्त रील बनाने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक उनकी बाइक तेज रफ्तार कार से टकरा गई। आपको बता दें कि हादसे में बाइक सवार चारों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।

हाइलाइट्स–
–बाइक से रील बनाने जा रहे दोस्तों की सड़क हादसे मौत
–कार व बाइक की भिड़ंत में हुई चारों दोस्तों की दर्दनाक मौत
–युवकों की मौत की सूचना पर परिवारों में मचा कोहराम
–ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के गांव कुलेसरा का है मामला

क्या है पूरा मामला
सोमवार की दोपहर जनपद गौतम बुद्ध नगर के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के गांव कुलेसरा पुस्ता रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार चार युवाओं को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों के द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों पर हादसे की जानकारी दी और सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें। आपको बता दे की हादसे के बाद कार सवार कार लेकर भाग रहा था। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे मौके से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे ले लिया और साथ ही आरोपी कार चालक से पूछताछ में जुटी।

मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे की मृतकों की पहचान सुमित लव कुश रेहान व मोनू ठाकुर के रूप में हुई वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमित और लव कुश दोनों सगे भाई है जबकि रेहान और मोनू ठाकुर एक फैक्ट्री में काम करते हैं उनका कहना है कि चारों दोस्त अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए रेल बनाने के लिए पुश्ता रोड की तरफ जाते थे. उनका कहना है कि आज भी शायद सभी रील बनाने के लिए ही जा रहे थे लौटते समय हादसा हो गया।

