Breaking
2 Jul 2025, Wed

Noida: नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित ओएसडी के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने की छापेमारी, मिली करोड़ों संपित समेत लाखों के गहने

Noida (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर नोएडा से है जहां नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित ओएसडी के यहां विजिलेंस की टीम ने छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम को निलंबित ओएसडी की करोड़ों रुपए की संपत्ति समेत 50 लाख रुपए से अधिक के जेवर व लाखों रुपए का कैश बरामद मिला।

हाइलाइट्स-

-नोएडा अथॉरिटी के ओसडी के ठिकानो पर छापामार कार्रवाई
-विजिलेंस की टीम ने मारा ओएसडी के दो ठिकानो पर छापा
-करोड़ों रुपए की संपत्ति, लाखो के जेवर समेत कैश बरामद
-नोएडा व इटावा स्थित ठिकानों पर की टीम ने छापामारी

क्या है पूरा मामला
नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित ओएसडी रविंद्र सिंह यादव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में विजिलेंस विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। विजिलेंस टीम ने शनिवार को रविंद्र सिंह यादव के नोएडा सेक्टर 47 में 16 करोड रुपए की कामत के तीन मंजिला आवास में 37 लाख रुपए की कीमत के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 62 लाख 44 हजार रुपए की कीमत के गहने व 2 लाख 47 हजार कैश बरामद किया। वही बिजनेस टीम ने बैंक खातों, बीमा पॉलिसीयों ,निवेश व एक दर्जन से अधिक संपत्तियों के प्रपत्र भी मिले।

इटावा स्थित स्कूल में की छापेमारी
आपको बता दे की बिजनेस टीम ने रविंद्र सिंह यादव के इटावा के मलजनी स्थित एक फूली एयर कंडीशनर स्कूल में भी छापेमारी की। जिसको निलंबित ओएसडी का बेटा संचालित करता है। विभाग की ओर से स्कूल की कीमत अनुमानित 15 करोड रुपए लगाइ गई है। वहीं 2 करोड रुपए के स्कूल के उपकरण व एक करोड़ से अधिक रुपए की कीमत की बसें मिली है।

2007 में सीबीआई ने की थी जांच
आपको बता दे की 2007 में नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्यकारी के पद पर रहते हुए एक सरकारी भूखंड को प्राइवेट ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को आवंटित किया गया था जिसको लेकर सीबीआई ने जांच की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!