Noida:
खबर नोएडा से जहां खराब खड़े ट्रक में पीछे से कार जा टकराई। हादसा इतना जबदस्त था कि कार के आगे कि हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। कार सवार सभी कार में बुरी तहर से फस गए। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
हाइलाइट्स-
-सड़क हादस में काल के गाल में समाया परिवार
-ड्राइवर समेत परिवार की चार लोगों की मौत
-खराब ख़ड़े ट्रक के पीछे जा टकराई कार
-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे का मामला
क्या है पूरा मामला
खबर नोएडा से है जहां रविवार की सुबह नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक वैगनार कार खराब खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। आसपास राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के सभी को कार से बाहर निकाला। जहां ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार गंभीर घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
क्या कुछ कहना है पुलिस का
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ररिवार की सुबह नॉलेज पार्क थाना अन्तर्गत स्थित सेक्टर 146 के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार कार खराब खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में ड्राइवर समेत ए ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।