Pilibhit (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद पीलीभीत से है जहां यूपी पुलिस और खालिस्तान तीन आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने दो को मौके पर ढेर कर दिया। वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
हाइलाइट्स-
–यूपी पुलिस व खालिस्तानियों के बीच मुठभेड़
–मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर एक की हालत गंभीर
–आतंकियों के पास से दो एक-47 राइफल बरामद हुई
–पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का है मामला
आतंकियों से हुई मुठभेड़
पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस व खालिस्तानी आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। वहीं एक आतंकी की गोली लगने से हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को आतंकियों के पास से दो एक-47 राइफल, दो पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस चौकी पर किया था ग्रिनेड से हमला
आपको बता दें कि मारे गए आतंकवादियों ने पंजाब की गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रिनेड से हमला किया था। इसके बाद यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में खालिस्तान कमांडो फोर्स के दो आतंकियों को मार गिराया गया। पुलिस मुठभेड़ में गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह और प्रताप सिंह को गोली लग गई गोली लगने के बाद पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत