Pratapgarh(समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद प्रतापगढ़ से है जहां महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार हाईवे किनारे अचानक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसे में कार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-
-हाईवे किनारे घर में अनियंत्रित होकर घुसी कार
-हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत, तीन गंभीर घायल
-महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे सभी कार सवार
-पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
-प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर बाबुरहा मोड का है मामला

अनियंत्रित होकर घर में घुसी कार
जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रयागराज अयोध्या हाईवे स्थित बाबुरहा मोड़ के पास मंगलवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर घर में घुस गई। हादसे को देख चीख पुकार मच गई और देखते देखते ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कार सवार चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे कार
आपको बता दे कि कार सवार चार युवक महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। तभी अचानक प्रयागराज अयोध्या हाईवे पर ड्राइवर को झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। हादसे में कार सवार चारों युवको की मौत हो गई। जबकि घर में सो रहे दंपति व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे की मृत्यु की पहचान 25 वर्षीय राजू सिंह निवासी चैनपुर मंडोर, 24 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह निवासी छपरा, 26 वर्षीय सौरभ कुमार निवासी रायगढ़ व कार चालक 30 वर्षीय अभिषेक ओझा की मौत हो गई। जबकि घर में सो रहे दंपति 45 वर्षीय रेनू ओझा और 50 वर्षीय उनके पति मनोज ओझा व एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।

