Prayagraj (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद प्रयागराज से है जहां बसंत पंचमी के स्नान को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। स्नान से पहले चार एसपी व तीन एएसपी को प्रयागराज भेज दिया है। मौनी अमावस्या स्नान को लेकर हुई भगदड़ के बाद सरकार ने फैसला लिया।
हाइलाइट्स–
–बसंत पंचमी स्नान से पहले सरकार ने लिया बड़ा फैसला
–चार एसपी व तीन एएसपी को भेजा प्रयागराज
–मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई थी भगदड़
–भगदड़ के पास सरकार ने लिया फैसला
क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान को लेकर भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में तीस लोगों की मौत हो गई थी। सरकार ने बसंत पंचमी के स्नान से पहले सतर्कता बरतते हुए। एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजधारी चौरसिया व श्रवण कुमार सिंह समेत तीन एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह व प्रवीण कुमार यादव को प्रयागराज भेजा है। आपको बता दें कि संगम नोज में सरकार ने पांच अनुभवी अधिकारियों की पोस्टिंग की है।