Prayagraj: संवाददाता।
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होने संगम पहुंचकर पहले मां गंगा का पूजन किया फिर आरती उतारी। जिसके बाद त्रिवेणी संगम तट पर पर स्थित श्री बड़े हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
महाकुंभ 2025 का लोगो, वेबसाइट व एप्प किया लांच
सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की और साथ ही कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम ने इस मौके पर महाकुंभ 2025 के लोगो (प्रतीक चिन्ह), वेबसाइट व एप्प को लांच किया। आपको बताते चले कि लोगो में महाकुंभ का प्रतीक चिन्ह कलश है जिसपर ॐ लिखा हुआ है। इस दौरान सीएम ने कहा कि 2025 को महाकुंभ स्वच्छ, सुरक्षित व सुव्यवस्थित होगा। इस दौरान सीएम ने सभी अधिकारियों को 10 दिसंबर तक सभी तैयारियों को पूरी करने की डेडलाइन दी।
सुरक्षा को लेकर होंगे कड़े इंतजाम
सीएम ने बताया कि महाकुंभ 2025 में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जाएंगे। जिसको लेकर विशेष प्लान बनाया गया। एयरपोर्ट से मेला तक वीवीआईपी कॉरीडोर बनाया जाएगा। सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र में तीन पुलिस लाइन, तीन महिला थाना और दस पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। मेला क्षेत्र में साफ सफाई व रखरखाव के लिए दस हजार कर्मचारी की तैनीती की जाएगी।
संतो को दिया बड़ा तोहफा
सीएम ने साधु संतो को संतो को बड़ा तोहफा दिया। सीएम ने सभी साधु व संतो के सामने एलान किया कि प्रयागराज में साधु- संतो व सन्यासियों के लिए समाधि के लिए भूमि आरक्षित की जाएगी।सीएम के इस एलान से साधु व संतों में खुशी का महौल है। महाकुंभ के दौरान मांस- मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।