Prayagraj (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद प्रयागराज से है महाकुंभ समापन के बाद सीएम, डिप्टी सीएम व रेलमंत्री ने घाट पर पहुंचकर साफ सफाई की इस दौरान मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों के साथ खाना खाया और इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया।
हाइलाइट्स–
–महाकुंभ के समापन पर सीएम ने लगाई झाड़ू
–सीएम ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
–सीएम ने सफाई कर्मियों के साथ खाया खाना
–सीएम, डिप्टी सीएम व रेल मंत्री रहे मौजूद
सीएम ने लगाई घाट पर झाड़ू
45 दिन तक चले महाकुंभ का समापन शिवरात्रि के स्नान के बाद हुआ इसके बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अरैला घाट पर झाड़ू लगाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री व दोनों डिप्टी सीएम ने उनके साथ भोजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने कहा कि महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई। आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। कोई घटना नहीं हुई। वही आपको बता दे कि 40 दिन तक चले महाकुंभ में देश व विदेश के 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई अंतिम दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
सीएम ने दिया सफाई कर्मियों को तोहफा
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों को तोहफा देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मियों का 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा होगा। वहीं उन्होंने बताया कि संविदा पर काम कर रहे सफाई कर्मियों को 1 अप्रैल से 14 हजार की जगह 16 हजार रुपए प्रति माह मिला करेंगे। वही मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में काम करने वाली सफाई कर्मियों को 10 हजार अतिरिक्त बोनस देने की बात कही है।