Prayagraj:
खबर प्रयागराज से जहां संघ लोक सेवा आयोग के बाहर यूपीपीएससी के अभ्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने छात्रो पर लाठी चार्ज किया।
हाइलाइट्स-
-संघ लोक सेवा आयोग के बाहर अभ्यार्थियों का प्रदर्शन
-PCS/RO–ARO की परीक्षा को लेकर कर रहे अभ्यार्थी प्रदर्शन
-दो पाली में परीक्षा कराने के विरोध में उतरे अभ्यार्थी
-प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
क्या है पूरा मामला
सोमवार को उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग के बाहर हजारों की संख्या में यूपीपीएससी के अभ्यार्थियों ने यूपी पीसीएस परीक्षा व आरओ-एआरओ की परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यार्थियों के प्रदर्शन के दौरान वहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान पुलिस ने अभ्यार्थियों पर लाठी चार्ज किया।
अभ्यार्थियों की मांगे
यूपीपीएससी के अभ्यार्थियों की मांग की पीसीएस आरो-एआरो की परीक्षा एक दिन में दो शिफ्टों में कराई जाए। जिसके लेकर संघ लोक सेवा आयोग के चौराहे पर भारी संख्या में अभ्यार्थी हाथों में तख्तियां लेकर इक्कठे हुए और जमकर नारेबाजी की। इसी दौरान अभ्यार्थियों की पुलिस से नोकझोक हो गई। अभ्यार्थियों ने पुलिस की बेरिकेटिंग तोड़ दी।