Prayagraj (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर प्रयागराज से है जहां मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। भीड़ को देखते हुए 13 अखाड़े ने आज अमृत स्नान को रद्द कर दिया है।
हाइलाइट्स–
–मौनी अमावस्या अमृत स्नान को लेकर मची भगदड़
–भगदड़ मचने से 14 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
-13 अखाड़े ने रद्द किया मौनी अमावस्या का अमृत स्नान
–प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आने पर प्रशासन ने लगाई रोक
अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़
प्रयागराज के महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार बुधवार की रात लगभग 1:30 से 2:00 बजे के बीच अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ बचाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। आपको बता दें कि अफवाह के चलते संगम नोज पर भगदड़ मच गई। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गई और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। हादसे की जानकारी पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में 70 से ज्यादा एंबुलेंस को संगम तट पर पहुंचाया गया। इसके बाद घायलों व मृतकों को अस्पताल ले जाया गया। रूपरानी अस्पताल में पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं हादसे के बाद संगम तट पर एनएसजी कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है।
देखें हादसे की तस्वीरें