Raebareli (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद रायबरेली से है जहां ट्रैक्टर व कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बता दे कि परिवार मौनी अमावस्या के स्नान के लिए प्रयागराज महाकुंभ जा रहा था।
हाइलाइट्स–
–ट्रैक्टर व कार की आमने- सामने भिड़ंत
–हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
–कार में सवार थे नौ लोग, पांच की हालत गंभीर
–मौनी अमावस्या पर स्नान करने कुंभ जा रहा था परिवार
–भदोखर थाना क्षेत्र मुंशीगंज बाईपास का है मामला
हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में मुंशीगंज बाईपास रोड स्थित कान्हा ढाबा के पास एक क्वालिस कार सरिया लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे को देख आसपास ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दें कार सवार पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। कार सवार सभी एक ही परिवार के है और सभी मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रही थे। प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक कार का संतुलन नहीं बन पाया और ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान लखनऊ के बलदेव विहार तेलीबाग निवासी 45 वर्षीय आशीष द्विवेदी, 40 वर्षीय दीपेंद्र रावत, 45 वर्षीय माया व 55 वर्षीय रजनी की मौत हो गई। जबकि 30 वर्षीय अनुज त्रिपाठी, 25 वर्षीय शुभम, 55 भारतीय प्रभा नेगी के अलावा ललिता और शुभम का अस्पताल में इलाज जारी है।