Rajasthan, Sikar:
खबर राजस्थान से है जहां एक बस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब निजी बस फ्लाई ओवर पर मुड़ते वक्त दीवार से टकरा गई।
हाइलाइट्स
-सीकर जिले में बस हादसे में 12 की मौत
-बस हादसे में 35 यात्रियों की हालत गंभीर
-बस के दीवार से टकराने पर हुआ हादसा
-बस की तेज गति के कारण हुआ हादसा
क्या है पूरा मामला
मंगलवार की दोपहर में राजस्थान के जनपद सीकर के लक्ष्मणगढ़ में एक निजी बस दीवार से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 की हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बता दें कि बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। तभी अचनाक बस फ्लाईओवर पर मुडते वक्त दीवार से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो हादसे की मुख्य कारण बस की तेज रफ्तार है। प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि बस तेज रफ्तार में थी जिसकी वजह से वह मुड़ नही पाई औऱ सीधा जाकर दीवार से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेश की मदद से राजकीय कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बस हादसे में हुई जनहानि को अत्यंत दु:खद एवं हृदयविदारक बताया है। साथ ही मृतको के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ गहरा संवेदनाए प्रकृट की है। मुख्यमंत्री ने मृतको के परिजनों को पांच पांच लाख व गंभीर घायलों के परिजनों को पचास हजार रुपए व सामान्य रुप से घायलों को बीस हजार रुपए देने की घोषणा की है।
घायलों में 30 का सीकर में चल रहा इलाज
एसके अस्पताल सीकर के सुपरिटेंडेंट महेंद्र खींचड़ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 37 घायलों को सीकर में लाया गया है जबकि इनसे से 7 गंभीर घायलों को उच्च चिकित्सा के लिए जयपुर रेफऱ कर दिया गया। घायलो के नाम इस प्रकार है साहिल खान, लक्ष्यराज सिंह, अनिल शर्मा, माया, संजू, सोनिया, वंशिका, राजेश, दीपिका, राहुल, सावित्री, ममता, पिंकी, सौम्या, मनीषा, जयकरण, प्रिया, राधा, गोपालराम, वर्षा, हेमंत, अंकित, संपत्ति देवी, अंकित, गुतली, अदीद, रिंकू, कनिका है।