Rajasthan (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर राजस्थान के जयपुर से है जहां पेट्रोल पंप पर खड़े सीएनजी टैंकर में भीषण आग लग गई। आग की वजह से टैंकर में ब्लास्ट हो गया। भीषण अग्निकांड में पांच लोग जिंदा जल गए। वहीं डेढ़ सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। 20 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। राजस्थान के मुख्यमंत्री घायलों का हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे।
हाइलाइट्स-
-प्रेट्रोल पंप पर खड़े ट्रैंकर में बालस्ट
-5 जिंदा जले, 150 से ज्यादा झुसले
-20 से ज्यादा गाडियां आई आग की चपेट में
-मुख्यमंत्री ने जाना घायलों का हालचाल
-जयपुर में अजमेर रोड का है मामला
सीएनजी से भरे टैंकर में लगी आग
राजस्थान की राजधानी जयपुर में अजमेर रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने स्थित एक पेट्रोल पंप पर खडें सीएनजी के टैंकर मैं भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग के वजह से जोरदार धमाके के साथ टैंकर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में सामने से गुजर रही स्लीपर बस ब्लास्ट की चपेट में आ गई। इस दौरान लगभग पांच लोग जिंदा जल गए। वहीं डेढ़ सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हाईवे से गुजर रही 20 से ज्यादा गाड़ियां ब्लास्ट की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गई। प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करने के निर्देश दिए है।
प्रत्यक्षदर्शी बोले
वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते आगे विकराल रूप ले लिया और टैंकर में इतनी जोर से धमाका हुआ कि धमाके की आवाज को 10 किलोमीटर तक सुना जा सकता था। वही आग की चपेट में आने से एक स्लीपर बस व 20 से ज्यादा गाड़ियां जल गई। वहीं 5 से ज्यादा लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं डेढ़ सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहत कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। मौके पह पहुंची फायर बिग्रेड़ की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। वहीं एंबुलेस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। भीषण अग्नि कांड़ की वजह से हाइवे पर लंबा जाम लग गया है।