Breaking
24 Apr 2025, Thu

Rajasthan: मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने आए परिवार के चार सदस्यों के धर्मशाला के कमरे में मिले शव, पुलिस मान रही सामूहिक आत्महत्या

Rajasthan  (समाचार टाउन डेस्क)

खबर राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से है। जहां बाला जी महाराज के दर्शन करने आए परिवार के चार सदस्यों का शव धर्मशाला में मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे। उत्तराखंड के देहरादून से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने परिवार आया था।

हाइलाइट्स
मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने आए परिवार के सदस्यों की मौत
दंपति समेत पुत्र व पुत्री के धर्मशाला के कमरे में मिले थे शव
परिवार देहरादून से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने आया था
पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस मान रही है सामूहिक आत्महत्या

क्या है पूरा मामला
खबर राजस्थान के दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी से है जहां राम कृष्ण धर्मशाला के कमरा नंबर 119 में एक ही परिवार के दंपति समेत भाई बहन के शव मिलने से हड़कंप मच गया। धर्मशाला स्टाफ की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गईl मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राजस्थान पुलिस घटना को सामूहिक आत्महत्या मान रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल बात सामने आएगी। फिलहाल हर पहलू पर जांच की जा रही है।

मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान उत्तराखंड के रायपुर के बांगखाला के चकतुनवाला निवासी 52 वर्षीय सुरेंद्र कुमार उपाध्याय व उसकी 48 वर्षीय पत्नी कमलेश पुत्री नीलम उपाध्याय और पुत्र नितिन उपाध्याय के रूप में हुई। आपको बता दे की देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है और वहीं उन्होंने बताया है कि परिवार चार दिन पहले देहरादून से निकला था।

स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि नितिन उपाध्याय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते था। जबकि उसका पिता एक अधिकारी की गाड़ी चलाता था। नितिन की बहन की शादी हो चुकी थी। लेकिन वह ससुराल से अलग होकर अपने मायके में रह रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!