Sambhal (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद संभल से है जहां समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन ने हिंसा के दौरान मारे गए वाले परिजनों से मुलाकात कर। पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की। इस दौरान सपा सांसद ने शासन व प्रशसान पर जमकर निशाना साधा।
हाइलाइट्स-
–समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन पहुंच संभल
–पीड़ित परिवार की पांच पांच लाख की आर्थिक मदद
–संभल सांसद ने जमकर सादा पुलिस प्रशासन पर निशाना
सपा डेलिगेशन ने पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद
24 नवंबर को संभल में हुए बावल में मारे गए लोगों के परिजनों की आर्थिक मदद करने के लिए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन संभल पहुंचा। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पांच पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की। इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कडे इंतजाम किए गए। संभल हिंसा के बाद सांसद जियाउर्ररहमान वर्क पहली बार संभाल पहुंचे।
सांसद जियाउर्ररहमान वर्क ने साधा पुलिस प्रशासन पर निशाना
इस दौरान सपा सांसद जियाउर्ररहमान वर्क ने कहा कि जो घटना हुई उससे केवल सभंल ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश और देश शर्मसार हुआ है। यह सच है कि संभल आति संवेदन सील जगह रही है। यहां पहले जरूर झगड़े हुए थे। लेकिन यह भी सच है कि 29 सालों से यहां हिंदू और मुसलमानों के बीच किसी भी प्रकार की लड़ाई नहीं हुई है। यहां सब अमन और शांति के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों के सुकून को छीना गया है। हमारे पांच लोगों की जान ली गई है। हमारे खिलाफ भी मुकदमा लिखवाया गया। बिजली चोरी के मुकदमे पर कहा कि अगर कल पुलिस का डंडा गायब हो जाए तो वह हम पर भी आरोप लगा देगी। हम लोगों को न्याय नहीं मिला तो न्यायालय जाएंगे। मेरे ऊपर क्यों मुकदमा लिख दिया जबकि मैं उस समय संभल में भी मौजूद नहीं था।
डेलिगेशन में मौजूद रहे
सपा डेलिगेशन में मुरादाबाद की संसद रुचि वीरा करना सांसद इकरा हसन मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक अमला सांसद नीरज मोर्य संबल विधायक इकबाल महमूद असमोली विधायक पिंकी यादव और कैट विधायक कमाल अख्तर आदि मौजूद रहे।