Breaking
14 Jan 2026, Wed

डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित।

संवाददाता समाचार टाउन

फर्रुखाबाद आज आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर विचारक एवं महान नेता डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सभी समाजवादी नेताओं ने डॉ. राम मनोहर लोहिया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

अपने संबोधन की शुरुआत जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने प्रसिद्ध पंक्ति “जिंदा कौमें पाँच साल तक इंतज़ार नहीं करतीं” से की। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ऐसे महान समाजवादी चिंतक थे जिन्होंने गरीब, किसान, मजदूर और शोषित वर्गों की आवाज़ को सदैव बुलंद किया।

डॉ. राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को अकबरपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था।वे एक प्रखर समाजवादी विचारक, स्वतंत्रता सेनानी और संसदीय लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी थे। उन्होंने भारतीय राजनीति में समानता, सामाजिक न्याय और आर्थिक विषमता के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंका। उनका सपना था कि भारत में जाति और वर्ग से ऊपर उठकर एक समान समाज की स्थापना हो।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी
प्रदेश सचिव सर्वेश अंबेडकर,डॉ. रामकृष्ण राजपूत,जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव,देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा, राधा यादव एडवोकेट प्रदेश महासचिव अधिवक्ता सभा, नंदकिशोर दुबे,अजीत यादव, अजय यादव,राजपाल यादव एडवोकेट,मोहम्मद आलम, अखिल कठेरिया,शिवशंकर शर्मा,बलराम सिंह यादव, अफजल हुसैन,महावीर सक्सेना, सनी यादव,ऋषभ श्रीवास्तव, सुरकांत यादव,रविकांत यादव, अजय अग्निहोत्री,गोपाल अग्निहोत्री,हरमौत शुक्ला, वेदराम,विजय शंकर यादव,अतर सिंह यादव,कुमार सिंह शाक्य, मंजुल मिश्रा,साजिद अली, एवं मुजिबुल हसन आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!