Shahjahanpur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद शाहजहांपुर से है जहां पिकअप व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
हाइलाइट्स-
-तेज रफ्तार पिकअप व ट्रक की हुई आमने-सामने भिड़ंत
-हादसे में तीन महिलाओं समेत चार की मौत, 16 घायल
-पिकअप सवार हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर खीरी के हैं निवासी
-पिकअप सवार सभी जा रहे थे हरियाणा मजदूरी करने
-शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के बदायूं मार्ग का है मामला
पिकअप व ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत
जनपद शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र स्थित बदायूं मार्ग पर बिचौला व मदनपुर के बीच एक तेज रफ्तार पिकअप व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे को देख ग्रामीण राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप सवार 20 लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप सवार 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों को प्राथिमक इलाज के बाद लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी देते क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया
पुलिस ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया में जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप सवार सभी सीतापुर, हरदोई व लखीमपुर खीरी के निवासी हैं। सभी हरियाणा में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे में हरदोई निवासी 60 वर्षीय श्यामवती, सीतापुर निवासी 26 वर्षीय शर्मिला, 32 वर्षीय लव कुश व लखीमपुर निवासी 25 वर्षीय राजकुमारी की मौत हो गई। जबकि हादसे में रोशन, ठाकुर प्रसाद, संगम, अरुण, छोटी बिटिया, रजनीश, रेखा, संध्या, सूर्यांश, शिवानी, रामू, ऋतिक, उपेंद्र सिंह, गोलू, अरुण व कमलेश कुमार घायल हो गए।