Breaking
3 May 2025, Sat

Shahjahanpur: गंगा एक्सप्रेसवे पर एयर फोर्स का शक्ति प्रदर्शन

Shahjahanpur (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद शाहजहांपुर से है जहां गंगा एक्सप्रेसवे पर एयर फोर्स ने शक्ति प्रदर्शन किया। आपको बता दे कि शक्ति प्रदर्शन के दौरान लड़ाकू विमान मिराज, जगुआर और राफेल की एक्सप्रेस वे पर लैंडिंग कराई गई।

हाइलाइट्स-
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को लेकर एयर फोर्स ने किया शक्ति प्रदर्शन
गंगा एक्सप्रेसवे पर एयर फोर्स ने किया शक्ति प्रदर्शन
शक्ति प्रदर्शन के दौरान एक्सप्रेस वे पर उतरे लड़ाकू विमान
लड़ाकू विमान के साथ-साथ
एक्सप्रेसवे उतरे मालवाहक विमान

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद के पीरू गांव स्थित गंगा एक्सप्रेसवे पर भारत पाकिस्तान की सीमा पर तनाव को लेकर इंडियन एयर फोर्स ने शक्ति का प्रदर्शन किया। शक्ति प्रदर्शन के दौरान एक्सप्रेस डे पर एयरफोर्स ने राफेल, मिराज और जगुआर जैसे लड़ाकू विमान के साथ साथ मालवाहक विमान की लैंडिंग कराई। आपको बता दे कि गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 3.5 किलोमीटर की हवाई पट्टी देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी है। जहां लड़ाकू विमानों को दिन व रात के समय लैंड किया जा सकता है। सभी लड़ाकू विमानों ने गंगा एक्सप्रेस वे पर टच एंड गो का अभ्यास किया। इस एयर शो का मुख्य उद्देश्य युद्ध या आपदा के समय इस एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करना है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि को लेकर हवाई पट्टी के दोनों तरफ लगभग 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

शक्ति प्रदर्शन देखने के लिए उमड़ी भीड़
आपको बता दे कि एयर फोर्स के द्वारा किए गए शक्ति प्रदर्शन को देखने के लिए  प्रदेश के जनप्रतिनिधि, आलाधिकारी और पुलिस जवान के साथ-साथ 500 स्कूली बच्चे और आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। वहीं आपको बताते चलें की गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन एक्सप्रेसवे है। यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश का चौथा एक्सप्रेसवे है। जो 12 जिलों से होकर गुजरेगा। वही इस एक्सप्रेसवे का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 2025 तक यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!