Shahjahanpur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद शाहजहांपुर से है जहां हाईवे पर खड़े ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकराई कार
-हादसे में तीन की मौत, तीन गंभीर घायल
-पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे
-लखनऊ-बरेली हाईवे का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के लखनऊ-बरेली हाईवे पर स्थित जमुका का गांव के पास एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में टकरा गई। हादसे को देख आसपास ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार सभी लोगों को ग्रामीणों को मदद से कार से बाहर निकाला। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रुप से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधऱ पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतकों की पहचान जनपद गोरखपुर के खोराबाद थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी 42 वर्षीय श्वेता द्विवेदी, 35 वर्षीय शिवम पांडे व उसके दो वर्षीय पुत्र माधवन के रूप में हुई। आपको बता दे कि कार सवार सभी लोग गोरखपुर से नैनीताल जा रहे थे।
Shahjahanpur: खड़े ट्रक से टकराई कार, हादसे में पिता पुत्र समेत 3 की मौत

