Shahjahanpur (समाचार टाउन डेस्क)-
जनपद शाहजहांपुर से एक दिल दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पिता ने अपने चार मासूम बच्चों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। आपको बता दे कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त पत्नी मायके गई हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–पारिवारिक कलह के चलते युवक ने की चार बच्चों की निर्मम हत्या
–वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने पत्नी की साड़ी से लगाई फांसी, मौत
–मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीम ने की जांच पड़ताल
-मार्ग दुर्घटना के बाद युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी- परिजन
–जनपद शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के गांव चचरी का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के गांव चचरी निवासी 36 वर्षीय राजीव कुमार ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री स्मृति, 9 वर्षीय कीर्ति, 7 वर्षीय पुत्री प्रगति व 5 वर्षीय पुत्र ऋषभ की धारदार हथियार से कटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने पत्नी की साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। आपको बता दे कि आरोपी युवक ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब उसकी पत्नी क्रांति अपने मायके गांव करतौली गई हुई थी। बृहस्पतिवार की सुबह घर के बगल में रह रहे राजीव के पिता पृथ्वीराज ने जब अपने पोते ऋषभ को चाय पीने के लिए आवाज दी। जवाब न मिलने पर जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर का मंजर देख उसकी रूह कांप गई। चीख पुकार की आवाज सुन राजीव के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घर में एक साथ पांच लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को। इधर सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए।
ग्रामीणों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव का कुछ साल पहले एक्सीडेंट हुआ था। जिसकी वजह से वह मानसिक स्थिति ठीक नही थी। राजीव व उसकी पत्नी क्रांति के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। बुधवार को क्रांति राजीव से झगड़ा करके करतौली अपने मायके चली गई थी। हो सकता है इसी खुन्नस में राजीव ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि एसपी राजेश कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना रोजा क्षेत्र के गांव चचरी में एक युवक ने अपने ही चार बच्चों की निर्मम हत्या कर दी और खुद को भी फांसी लगा ली। मौके पर फॉरेंसिक टीम व विभाग की ओर से जांच की गई है। फिलहाल पांचों के शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी।