Shahjahanpur (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद शाहजहांपुर से है जहां ससुरालीजनों कि पैसे की डिमांड से परेशान युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर अपनी आपबीती सुनाई। दो साल पहले युवक की पत्नी ने आत्महत्या की थी।
हाइलाइट्स–
–ससुरालीजनों की पैसे की डिमांड से परेशान युवक ने की आत्महत्याॉ
–आत्महत्या से पहले युवक ने फेसबुक पर सुनाई आपबीती
–दो साल पहले युवक की पत्नी ने की थी आत्महत्या
–जनपद शाहजहांपुर के अल्लाहगंज के बगिया मोहल्ला का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज के बगिया मोहल्ला निवासी सुधीर राठौर ने ससुरालीजनों की पैसे की मांग से परेशान होकर रविवार की देर रात फंदे पर लटकर जान दे दी। आपको बता दे कि आत्महत्या से पहले युवक ने लगभग 1 घंटे तक फेसबुक पर लाइव आकर अपना दर्द बताया। इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फेसबुक लाइव में युवक ने आत्महत्या के लिए सास माया देवी साढू सुरेंद्र राठौर उसके पिता रमेश राठौड़, साली पूजा राठौर, साले धर्मेंद्र राठौर व साढू रोहित को जिम्मेदार बताया है। वही आपको बता दे कि युवक मोटरसाइकिल की पत्नी वंदना ने दो साल पहले आत्महत्या की थी।
दो साल पहले पत्नी ने की थी आत्महत्या
शाहजहांपुर निवासी सुधीर राठौर की जनपद फर्रुखाबाद की निवासी वंदना राठौर से मई 2020 में शादी हुई थी। लेकिन 10 फरवरी 2023 को वंदना ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद ससुराल पक्ष ने सुधीर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसके बाद सुनील 16 महीने जेल में रहा था अप्रैल 2024 को सुधीर जमानत पर बाहर आया था।
केस सेटलमेंट को लेकर मांग रहे थे पैसा
आपको बता दे कि जमानत पर बाहर आने के बाद मृतक सुधीर व ससुरालीजनों के बीच समझौता को लेकर बातचीत हुई। जिसमें ससुराल पक्ष ने 25 लाख रुपए की मांग की। दो बार गवाही देने के बाद वे लोग फिर से 15 लाख रुपए की मांग करने लगे। सुधीर के ससुराल वाले लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर वह तनाव में था। सुधीर ने ससुराल पक्ष को पैसे देने के लिए घर में रखे जेवर व जमीन तक बेच दी थी।