Breaking
14 Jan 2026, Wed

संवाददाता समाचार टाउन

फर्रुखाबाद:- गंगा नदी के किनारे बसा जनपद फर्रुखाबाद अपनी गंगा जमुनी तहजीब के साथ-साथ राजनैतिक प्रयोग शाला का केंद्रबिंदु भी रहा है, यह जिला महान समाजवादी चिंतक डॉ० राम मनोहर लोहिया जी की कर्मभूमि रहा है आज भी जिले में वह लोग मौजूद हैं, जिन्होंने डॉ राम मनोहर लोहिया जी के लोकसभा चुनाव 1963 व 1967 में उनका समर्थन किया था उनका सहयोग किया था।

समाजवादी पार्टी के स.प्रवक्ता/सचिव राधेश्याम सविता ने बताया कि डॉ0 लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने यह तय किया डॉ० लोहिया के चुनाव में उनके पोलिंग एजेंट और समर्थक रहे मोहम्मद शमीम खान के कोठा पार्चा स्थित आवास पर पहुंचकर उनसे भेंट वार्ता कर उनका आशीर्वाद लेंगे।

तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक सपा जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने साहित्यकार यश भारती डॉ0 रामकृष्ण राजपूत, मुजाहिद अंसारी महानगर अध्यक्ष युवजन सभा, कमल हसन महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, मो0 अकलीम खां के साथ कोठा पार्चा स्थित मोहम्मद शमीम खान के आवास पर पहुंचकर उनसे भेंट वार्ता की,माल्यार्पण के साथ ही शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया,जिला महासचिव ने कहा शमीम साहब द्वारा समाजवादी आंदोलन को पोषित कर मजबूती से खड़ा करने में जो सहयोग किया गया था वो अतुलनीय है।आज उनसे हम सब आशीर्वाद और दिशानिर्देश लेने आए हैं, इस मौके पर डॉ० रामकृष्ण राजपूत जी ने उन्हें अपनी स्वलिखित पुस्तकें भेंट की।वह पुस्तकें भी भेंट की जिनमें मो० शमीम खान का लेख प्रकाशित हुआ है।

बातचीत के दौरान मो०शमीम खान ने डॉ० लोहिया सहित उस समय के समाजवादी नेता राज नारायण सिंह,कमांडर अर्जुन सिंह भदोरिया,कर्पूरी ठाकुर,जनेश्वर मिश्र,मनीराम बांगड़ी, मुलायम सिंह यादव,आचार्य कृपलानी सहित तमाम समाजवादी आंदोलन के पुरोधाओं की स्मृतियों का स्मरण किया। इस दौरान उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जिला महासचिव की ये कार्यशैली समाज को प्रेरणा देने वाली है, बड़ी खुशी होती है जब कोई अपना आ जाता है। लेकिन आजकल किसे फुर्सत है।

उन्होंने यह भी कहा की डॉ० लोहिया के समय वह दौर था जब किसी नेता के पास यह नहीं देखा जाता था उसके पास संपत्ति कितनी है,गाड़ियां कितनी हैं,संसाधन कितने हैं,वह अमीर कितना है,नेता का स्वभाव,सामाजिक न्याय के प्रति उसकी चेतना,जनता से उसका कैसा व्यवहार है।इन्हीं सब चीजों को नजर में रखते हुए लोग अपने नेता का चयन करते थे आज उस तरह की राजनीति नहीं रह गई है, अब राजनीति बहुत महंगी हो गई है।जिसमें गरीबों का कोई स्थान नहीं है कोई आर्थिक रूप से कमजोर घर का आदमी आज के दौर में राजनीति नहीं कर सकता समाज के चंद चतुर दौलतमंद बिचौलियों ने राजनीति का व्यापारीकरण कर दिया,वंशवाद इसी का परीणाम है क्योंकि नए लोग उस रेस शामिल ही नहीं हो पाते अब ज्यादातर लोग राजनीति में निवेश कितना और फायदा कितना ये देखकर एक तरह का व्यापार रहे हैं जन सेवा का भाव बहुत कम रह गया है।

उन्होंने भविष्य में समाजवादी आंदोलन को धार देने एवं मजबूती देने के मंत्र भी दिए साथ ही अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बेहतर नेता बताया और उन्होंने आशीर्वाद स्वरुप कहा कि पीडीए आंदोलन बहुत ही निर्णायक साबित होगा और आने वाले समय में प्रचण्ड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!