Breaking
1 Jul 2025, Tue

Farrukhabad: चुनाव को लेकर क्या कहा एसडीएम साहब ने जाने…….

संवाददाता, कायमगंज।
बिगत दिनों पूर्व दि किसान सहकारी चीनी मिल समिति लिमटेड में सामान्य निकाय चुनाव में डेलीगेस्ट्स के लिए 212 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 2 पद रिक्त रह गए थे। जांच के दौरान 10 आवेदको के आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए थे। जिसमें 202 आवेदन पत्र रह गए थे। जिनका निर्विरोध निर्वाचन तय था।उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने निर्वाचित हुए सभी डेलीगेस्ट को प्रमाण पत्र सौंपे।

आखिर कैसे होगा आगामी  चुनाव……… जानिए एसडीएम साहब की जुबानी
डेलीगेस्ट्स चुनाव परिणांम घोषित हो जाने के बाद एसडीएम रवीन्द्र कुमार ने बताया कि 7 अक्टूबर को प्रबन्ध कमेटी के सदस्यो के निर्वाचन की अंतिम सूची प्रकाशन की जाएगी। 9 अक्टूवर को अंतिम सूची पर आपत्ति दाखिल की जाएगी। 10 अक्टूबर को आपत्ति का निस्तारण व उसी दिन अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 11 अक्टूवर को नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किए जाएंगे। 14 अक्टूबर को स्कूटनी व प्रकाशन किया जाएगा। 15 अक्टूवर को नाम वापसी व चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा। 17 अक्टूबर को मतादन व उसी दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी। उन्होने ने बताया कि 11 अक्टूबर से निर्वाचन फार्म को 500 रुपए शुल्क जमा करके गन्ना समिति से प्राप्त कर सकते है। इस दौरान नायब तहसीलदार सृज्जन कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा व सीसीओ प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!