संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज फर्रुखाबाद:बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत होते ही कायमगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। शुक्रवार दोपहर परिणाम स्पष्ट होते ही बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक नगर के श्यामागेट पर एकत्र हो गए, जहां ढोल नगाड़ों की थाप पर उत्सव का माहौल नजर आया।

कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और लड्डू के ठेके लगाकर राहगीरों का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए एनडीए जिंदाबाद के नारे लगाए।

जश्न में पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, पूर्व चेयरमैन सुनील चक, भाजपा नेता अरुण दुबे, डॉ. विकास शर्मा, ओंकारेश्वर पाठक, अवनीश चतुर्वेदी, अमरदीप दीक्षित, वीरेश, देवेंद्र दुबे सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

