Uttarakhand (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर उत्तराखंड से है जहां एक बेकाबू बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया।
हाइलाइट्स–
-100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस
–पांच यात्रियों की मौत 17 गंभीर घायल
–पौड़ी से देहलचौरी जा रही थी बस
–सत्यखाल मोटर मार्ग की है घटना
क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार की देर शाम एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे को देख आसपास ग्रामीण का राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने एसडीआरएफ व ग्रामीण की मदद से बस में फसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सभी 17 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दे की भीषण हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एसडीएम सदर दीपक रामचंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है 17 घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीनगर में चल रहा है। वहीं एक घायल को उपचार के बाद जिला अस्पताल पौड़ी से छुट्टी दे दी गई है।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे की भीषण हादसे में गांव डोभा निवासी नरेंद्र की 25 वर्षीय पत्नी सुनीता प्रमिला व उसका 17 वर्षीय पुत्र प्रियांशु नरेंद्र और उनकी पत्नी सुलोचना की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। वहीं उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की है।