Varanasi (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद वाराणसी से है जहां श्रद्धालुओं से भारी कर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि छ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह से हाईवे पर भीषण जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–खडे ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भारी कार
–हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत छह घायल
–महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे श्रद्धालु
–वाराणसी प्रयागराज हाईवे का है मामला
हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत
शुक्रवार की सुबह वाराणसी प्रयागराज हाईवे पर मिर्जामुराद के पास श्रद्धालुओं से भरी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे की वजह से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। वहीं हादसे को देख आसपास ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और कार सवार सभी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं आपको बता दे कि भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य छह गंभीर घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। इधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि कर सवार सभी कर्नाटक के निवासी थे। महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि एक महिला का सर काटकर 20 मीटर दूर जा गिरा। हादसे में पति, पत्ना व उनके दो बच्चों की मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि संतोष कुमार, सुनीता, गणेश व शिव कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि कविता, अनीता, लीलावती, साइनाथ, भगवत और सुलोचना हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।