Varanasi (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर बनारस से है जहां एयरफोर्स के रिटायर अफसर की घर के कमरे में जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब रिटायर कर्मचारी अपने कमरे में हीटर लगाकर सो रहा था। हीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से कंबल में आग लग गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
हाइलाइट्स–
–जिंदा जलकर रिटायर एयरफोर्स कर्मी की मौत
–हीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ दर्दनाक हादसा
–मोहल्ले वासियों ने दी पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–सारनाथ थाना क्षेत्र के नक्की घाट का मामला
शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा
बनारस के सारनाथ थाना क्षेत्र के नक्खी घाट निवासी 80 वर्षीय दयाशंकर गुप्ता एयरफोर्स में मेडिकल वारंट ऑफिसर के पद से तैनात थे। 2002 में वह बेंगलुरु से रिटायर हुए थे और वह लौट कर बनारस अपने घर आ गए थे। आपको बता दे कि रिटायर एयरफोर्स कर्मी के बच्चे वर्तमान में बेंगलुरु में रहते हैं। दोपहर के समय रिटायर एयरफोर्स कर्मी सोने के लिए कमरे में गया और पास में हीटर जला लिया। हीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से कंबल में आग लग गई। जिससे रिटायर कर्मी की जिंदा जलकर मौत हो गई। घर से धुंआ उठता देख आसपास लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने रिटायर एयरफोर्स कर्मी को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन उनकी सारी कोशिश से नाकाम रही। रिटायर एयरफोर्स कर्मी की जिंदा जलकर मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी सूचना
मोहल्ले वासियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंची। पुलिस ने रिटायर एयरफोर्स कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।