Varanasi (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर वाराणसी से है जहां 8 साल की बच्ची की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने आरोपी को दौड़कर उसके पैर में गोली मार दी। पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
हाइलाइट्स-
-बुधवार को मिली थी बच्ची की बोरी में लाश
-लाश मिलने के 16 घंटे के बाद पुलिस ने किया एनकाउंटर
-आरोपी ने अपहरण के बाद की थी बेहरमी से बच्ची की हत्या
-रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र में मिली थी बच्ची की लाश
बच्ची की हत्या मामले पुलिस ने किया एनकाउंटर
वाराणसी के रामनगर के सुजाताबाद चौकी क्षेत्र में बुधवार की सुबह लगभग 10:00 बजे 8 साल की बच्ची की बोरी में बंद लाश मिली थी। बच्ची मंगलवार की शाम 7:00 बजे घर से निकली थी. जिसके बाद में लापता हो गई। अगले दिन सुबह उसका शव घर से 200 मीटर दूर स्थित स्कूल की बाउंड्री के अंदर मिला था। बच्ची के हाथ पैरों को तोड़कर लाश को प्लास्टिक की बोरी में भर गया था। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी मोहम्मद इरशाद की पहचान की थी। लाश मिलने के 16 घंटे के बाद पुलिस ने उसे रात 2:00 बजे एनकाउंटर करके गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके पास से अवैध असलाह बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बदमाश का इलाज अस्पताल में कर रही है।