Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-महिला ने संदिग्घ परिस्थितियों में पीया कीटनाशक
-महिला की इलाज के दौरान ,मचा कोहराम
-कीटनाशक पीने की वजह स्पष्ट नहीं-परिजन
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-कायमगंज क्षेत्र के गांव बाराबिकू का है मामला
मृतक संध्या का फाइल फोटो
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की कोतवाली कायमगंज के गांव अताईपुर निवासी सुभाष चंद्र की पुत्री संध्या की शादी क्षेत्र के गांव बाराबिकू निवासी चरन सिंह से हुई थी। संध्या नगर के एक शिक्षा संस्थान में पढ़ाती थी और शिक्षण संस्थान की ही कॉलोनी में रहती थी। सोमवार को संध्या की मां उर्मिला देवी बेटी से मिलने के लिए शिक्षण संस्थान की कॉलोनी पहुंची। जहां संध्या के बच्चों ने बताया की मां बाहर गई हुई है। थोड़ी ही देर में संध्या कॉलोनी पहुंच गई। संध्या को उल्टी होन पर मां को जानकारी हुई। मां परिजनो के साथ उसे सीएचसी लेकर आई। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को परिजन संध्या के शव लेकर बाराबिकू पहुंचे। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
गुमसुम बैठी बच्ची अनवी
परिजनों ने बताया
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि संध्या नगर के शिक्षण संस्थान में पढ़ाती थी और उसके दो बच्चे 8 वर्षीय अनवी व 5 वर्षीय अनुभव था। जाने क्या वजह रही होगी जो संध्या ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया।