Breaking
1 Jul 2025, Tue

Chitrakoot : बोलेरो व ट्रक की आमने सामने भिंड़त, एक ही परिवार के छ: लोगों की मौत, पांच गंभीर घायल

Chitrakoot (समाचार टाउन डेस्क):

जनपद चित्रकूट में तेज रफ्तार बलेरो कार वह ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-

-बोलेरो व ट्रक की आमने सामने भिंड़त
-भीषण सड़क हादसे में छ: लोगों की मौत
-अस्थि विसर्जन करके लौट रहा था परिवार
-झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद चित्रकूट के रैपुरा थाने की झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बोलेरो कार व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भीषण सड़क हादसा शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। भीषण सड़क हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और कड़ी मशक्कत के बाद सभी कार से कार से बारर निकाला औऱ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पांच लोग गंभीर घायल है।

हादसे की सूचना पर शासन व प्रशासन पहुंचा अस्पताल
झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर हादसे की सूचना पर जिला अधिकारी शिवशरणप्पा, एसपी अरुण सिंह, सीओ सिटी राजकमल जिला अस्पताल पहुंचे थोड़ी ही देर में चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी व डीआईजी अजय कुमार भी  अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने घायलों का हाल-चाल लिए और घायलों के बेहतर उपचार के लिए दिशा निर्देश दिए।

छ: की मौत, पांच घायल
भीषण सड़क हादसे में 65 वर्षीय नन्हे, 45 वर्षीय हरिराम, 45 वर्षीय मोहन, 45 वर्षीय रामू,  65 वर्षीय मांगना व रामस्वरूप यादव की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जमुना फुल राज अहिरवार व आकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रैपुरा थाना क्षेत्र में सुबह करीब 5:30 बजे तेज रफ्तार बोलेरो कर व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई बोलेरो कर में 11 लोग सवार थे जिनमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर घायल हैं सभी लोग प्रयागराज से अस्थि विसर्जन करने के बाद वापस लौट रहे थे। घायलों का इलाज जारी है वहीं गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!