Breaking
3 Jul 2025, Thu

Farrukhabad: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-

 खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के दर्जनों पदाधिकारी ब्लॉक पहुंचे। जहां उन्होंने एक गोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी के बाद उन्होंने एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

हाइलाइटंस-

-भाकियू लोक शक्ति ने किया गोष्ठी का आयोजन
-ब्लाक परिसर में लोक शक्ति ने की गोष्ठी
-सात सूत्रीय एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

क्या है पूरा मामल
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के दर्जनों पदाधिकारी पहुंचे। जहां उन्होंने एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी के बाद उन्होंने सात सूत्रीय एक ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि जनपद में अन्ना जानवरों की वजह से फसल को नुकसान हो रहा है उन्हें पकड़वाकर गौशाला में भिजवाया जाए। जनपद में लोग जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए महीना भटकते रहते हैं लेकिन उन्हें समय से उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को शासन के आदेश के अनुसार बनवाया जाए। फर्रुखाबाद से आगरा नवाबगंज होते हुए रोडवेज बसों का आवागमन किया जाए। जिससे नवाबगंज क्षेत्र वासियों को असुविधा न हो। शमशाबाद के गांव खुड्ना में बंजर भूमि को कब्रिस्तान में दर्ज किया जाए। कायमगंज ब्लॉक में रायपुर खास में पानी टंकी के लिए पाइपलाइन बिछाई गई थी। जिसके लिए सड़के खोदी गई थी। अभी तक सड़कों का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे आवा गमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जनपद के सभी अंडर पासो को सही कराया जाए।

ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहे
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के द्वारा एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपी गया। इस दौरान फाजिल खान, अफसर अहमद खान,अली कायम, निजामुद्दीन, इजहरूद्दीन, माहिर खान व मोहम्मद खान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!