Bareilly (समाचार टाउन डेस्क)- –
बरेली में 20 दिन पहले लापता हुए लेखपाल का शव नाले में मिला था। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला है।
हाइलाइट्स-
-लेखपाल हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा
-दो बीबीयों का खर्च न उठा पाने की वजह से की हत्या
-पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म, बताई वजह
-फिरौती के लिए की गई थी लेखपाल की हत्या
क्या है पूरा मामला
बरेली निवासी लेखपाल मनीष कश्यप 27 नवंबर को घर से तहसील गया था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसके गुमशुदा होने के पर्चे चस्पा करवाए थे। 15 दिसंबर को मिर्जापुर गांव के पास एक नाले में लेखपाल का शव पुलिस ने बरामद किया था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए थे। वहीं पुलिस ने मृतक लेखपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
हत्या आरोपित ने किया खुलासा
हत्या आरोपित ओमवीर ने पूछताछ में लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या की वजह को बताया कि कर्ज अधिक होने व दो-दो बीवियां होने के कारण उनका खर्च नहीं चला पा रहा था। जिसकी वजह से उसने लेखपाल मनीष कश्यप का अपहरण किया था। इसके बदले में लेखपाल के परिजनों से चार लाख रुपए की फिरौती मांगने वाला था। लेकिन उससे पहले ही उसने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या आरोपित का कबूल नामा
हत्या आरोपित ओमवीर ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने अपने रिश्तेदार नन्हेंलाल, सूरज, नेत्रपाल व मैने लेखपाल मनीष कश्यप की अपहरण की योजना बनाई थी। मनीष मेरी जाति का होने के कारण मैं उसे पहले से जनता था। मैंने उसे शराब पीने के बहाने बुलाया था और उसे अपनी अर्टिगा कर में बैठाया था शराब पीने के बाद उसकी मफलर से गला घोट कर हत्या कर दी थी।