Faarukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने किसान महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में आसपास के जिलों से सैकड़ो की संख्या में किसान पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसानों की समस्याएं सुनी।
हाइलाइट्स-
-भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पहुंचे फर्रुखाबाद
-राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसाने की महापंचायत का किया आयोजन
-महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सुनी किसानों की समस्याएं
-सरकार ने नहीं बनाया एमएसपी पर कानून- टिकैत
महापंचायत का हुआ आयोजन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकट शुक्रवार को सातनपुर मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने किसनों की महापंचायत का आयोजन किया। आपको बता दे कि इस महापंचायत में जनपद फर्रुखाबाद के अलावा हरदोई, शाहजहांपुर, मैनपुरी, कन्नौज व कानपुर से सैकड़ो किसान सातनपुर मंडी पहुंचे। महापंचायत के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किसानों की समस्याओं को सुना।
बोले राष्ट्रीय प्रवक्ता
महापंचायत के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक एमएसपी लागू नहीं होगी तब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा। सरकार ने एमएसपी पर वादे किए थे। लेकिन उन्हें आज तक कानूनी रूप नहीं दिया गया है। इस दौरान टिकैत ने राज्य सरकार से बिजली दरो में कमी करने की मांग की है। वहीं उन्होंने कहा है कि यदि सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकती है तो किसान का कर्ज क्यों नहीं माफ कर सकती है। उन्होंने कहा कि महा पंचायत में उठाए गए मुद्दों पर शासन व प्रशासन गंभीरता से नहीं लेता है तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।