Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एपी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस मनाया। वहीं क्रिसमस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में नजर आए। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया।
हाइलाइट्स-
-बच्चों ने केक काटकर मनाया क्रिसमस
-नन्हे मुन्ने बच्चे बने सांता क्लॉज
-बच्चों का डांस देख हर कोई हुआ मंत्र मुग्ध
-नगर के एपी स्कूल में मनाया गया क्रिसमस
नन्हे मुन्ने बच्चे बने सांता क्लॉज
फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित एपी पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने केक काटकर क्रिसमस मनाया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज बने नजर आए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका कायमगंज के अध्यक्ष डॉ शरद गंगवार व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रीता गंगवार सम्मलित हुए। मुख्य अथितियों ने बच्चों के कार्यक्रमों का उत्साह वर्धन किया और जमकर प्रसन्नता की।
मुख्य अतिथि ने किया संबोधित
मुख्य अतिथि डॉ शरद गंगवार ने कहा कि विद्यालय सिर्फ चंद ईंटों की इमारत नहीं होती। अपितु यह संस्कारों की वह पाठशाला है जहां बच्चों को उनके नैतिक कर्तव्यों का बोध कराया जाता है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रीता गंगवार ने कहा कि यदि किसी को विविधता देखनी हो तो वह विद्यालयों में जाकर देखें जहां एक ही प्रांगण में सभी धर्म के उत्सव समानता के साथ मनाए जाते हैं ।
प्रधानाचार्य ने दिया बच्चों को संबोधित
प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजलि पांडे ने कहा कि यदि विद्यार्थी जीवन में ही बच्चों को उचित अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाए और बच्चों में आत्मानुशासन का भाव जागृत हो जाए। तो इसी अनुशासन के बल पर वह अपने जीवन की बड़ी से बड़ी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे
क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम में प्रबंध समिति की ओर से अंशुल, अनीता, श्वेता, सोनम, आयुष रस्तोगी, कोऑर्डिनेटरउमा गुप्ता व भाजपा जिला मंत्री अवनीश चतुर्वेदी समेत आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।