Breaking
1 Jul 2025, Tue

Kannauj: भरभराकर गिरा रेलवे स्टेशन का दो मंजिला लिंटर, 40 से ज्यादा मजदूर दबे

Kannauj (समाचार टाउन डेस्क)-

खबर जनपद कन्नौज से जहां रेलवे स्टेशन का दो मंजिला लिंटर अचानक भर भराकर गिर पड़ा। लिंटर के मालवा के नीचे 40 से ज्यादा मजदूर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर आईजी, डीएम व एसपी पहुंचे। मलवे से दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

हाइलाइट्स-
– भर भराकर गिरा रेलवे स्टेशन का निर्माणधीन लिंटर
-लिंटर के मलवे के नीचे दबे 40 से ज्यादा मजदूर
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
-अमृत भारत योजना के अंतर्गत हो रहा था निर्माण
कानपुर जोन के आईजी जोगिन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे
-सीएम ने लिया कन्नौज हादसे को संज्ञान में

क्या है पूरा मामला
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत योजना के तहत दो मंजिला बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। शनिवार की दोपहर में दो मंजिला लिंटर अचानक भर भराकर गिर पड़ा। लिंटर के मलवे के नीचे चालीस से ज्यादा मजदूर दबाकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लिंटर गिरने की सूचना पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी विनोद कुमार व सीओ सिटी घटनास्थल पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में कानपुर जोन के आईजी जोगिन्द्र सिंह भी कन्नौज रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। मालवे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल अभी तक 23 मजदूरो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं चार रुप से घायल मजदूरों को उच्च चिकित्सा के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है।

सीएम ने लिया मामले को संज्ञान में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज हादसे को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। और साथ ही रहता कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिए।

हादसे में हुए घायल
आपको बता दी की लिंटर गिरने से मालवे के नीचे दबने से आदेश पाल, स्वामी दास, रोहित, रामस्वरूप, राजा, संजीव, विकास, संदीप, श्यामू, अनिल, कमलेश, ध्रुव, आर्यन, कमलेश व राम बहादुर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!