Breaking
14 Dec 2025, Sun

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मिनी कुंभ मेला रामनगरिया का भव्य आगाज हुआ इस दौरान पांचाल घाट पर 51 हजार दीपों से मेले का शुभारंभ किया गया। काशी से आए आचार्य ने कराई मां गंगा की आरती।

हाइलाइट्स
रामनगरिया मेला का हुआ भव्य आगाज
पांचाल घाट पर जलाए गए 51 हजार दीप
एक माह तक चलेगा आध्यात्मिक महाकुंभ
काशी से आए आचार्य ने कराई मां गंगा की आरती

आगाज हुआ रामनगरिया मेले का
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट स्थित मां गंगा के तट पर पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक लगने वाले आस्था व श्रद्धा के मेले मिनी कुंभ रामनगरिया का भव्य शुभारंभ हो गया है। आपको बता दे की पवित्र गंगा की रेता पर धर्म और आध्यात्मिक की नगरी के रूप में विकसित इस मेले का आगाज हवन पूजन, गंगा आरती और दीपदान के साथ हुआ। एक माह तक चलने वाले इस मेले में हजारों श्रद्धालु और कल्पवासी कल्पवास करेंगे। वहीं आपको बता दे की शासन में प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कल इंतजाम किए गए हैं।

हवन पूजन के साथ हुआ शुभारंभ
काशी से आए आचार्य पंडित शिवकुमार शास्त्री ने विधि विघान से हवन पूजन कराया। हवन पूजन के दौरान भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी, विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़ समेत जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह और एसपी आलोक प्रियदर्शी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

काशी से आए आचार्य ने कराई मां गंगा की आरती
काशी से आए अचार प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पंडितों की टीम ने गंगा मां की विशेष आरती की। आपको बता दे की मां गंगा आरती की आरती को देख वहां उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 51 हजार दीप जलाएं वहीं लोगों ने दीपदान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!