Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-बिजली के खंभे में उतर करंट
-करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहरम
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव हब्बापुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव हब्बापुर कमलेश कुमार कोरी का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार घर के बाहर झाड़ू लगा रहा था। इसी दौरान उसका हाथ पास में लगे बिजली के सपोर्टर वायर छू गया। करंट की चपेट में आने से विकास गंभीर रूप से झुलस गया और अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन घबरा गए और उसे आनन फानन में लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में रविवार को विद्युत विभाग की ओर से बंच केवल डाली गई थी। हो सकता है बंच केवल का तार बिजली को खंबे को छू रहा हो जिससे सपोर्ट बायर में करंट उतर आया होष वहीं परिजनों ने बताया कि विकास चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। वहीं विकास की मां राजकुमारी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।