Agra (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद आगरा से है जहां देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में दंपति समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे कि परिवार कुंभ से स्नान करके वापस घर जा रहा था।
हाइलाइट्स–
–काल के गाल में समाया कार सवार परिवार
–सड़क हादसे में दंपति समय चार की मौत
–कुंभ से स्नान करके लौट रहा था परिवार
–आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का है मामला
काल के गाल में समाया परिवार
सोमवार की सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में कार सवार दंपति समिति दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार दूसरी लाइन में चली गई। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दंपति व उसके मासूम बेटा व बेटी को बाहर निकाल। इधर पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आपको बता दे कि परिवार प्रयागराज कुंभ से स्नान करके वापस अपने घर दिल्ली जा रहा था। तभी अचानक रास्ते में हादसा हो गया।
मृतकों की हुई पहचान
सड़क हादसे में मृतक परिवार की पहचान दिल्ली के उत्तम नगर निवासी ओमप्रकाश आर्य, उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह, 12 वर्षीय बेटी अहाना व 4 वर्षीय बेटे विनायक के रूप में हुई। वहीं आपको बता दे कि हादसा इतना भयानक था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।