Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां काफी दिनों से खड़े ट्रैक्टर को चलाने के दौरान हादसा हो गया। हादसे में चालक समेत दो की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
हाइलाइट्स-
-बेकाबू होकर ट्रैकर पलटा, चालक समेत दो की मौत
-तीसरे की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी
-दो की मौत पर परिजनों में मचा कोहराम
-मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
-जहानगंज क्षेत्र के गांव झसी का है मामला
मृतक अनमोल का फाइल फोटो
क्या है पूरा मामला
जहानगंज क्षेत्र के गांव झसी में काफी दिनों से खड़े ट्रैक्टर को युवक ने अपने साथियों से धक्का लगबा कर स्टार्ट किया। ट्रैकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। इससे ट्रैक्टर सवार तीन नीचे दब गए। चीख पुकार की आवाज सुन आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। परिजनों तीनों को बघार स्थित मेजर एसडी सिंह आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल एक को अस्पताल में भर्ती कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाअध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल ने जांच पड़ताल की। मौत पर सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय करन जोशी ट्रैक्टर चला रहा था जबकि 14 वर्षीय अनमोल जोशी और 6 वर्षीय मयंक ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान करन ने अपने साथियों से ट्रैक्टर में धक्का लगाया। धक्का लगते ही ट्रैक्टर भाग खड़ा हुआ और अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से करन व अनमोल की मौत हो गई। जबकि मयंक का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं उन्होंने बताया कि करन की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और वह हरियाणा में नौकरी करता था। करन मकर संक्रांति के मौके पर अपनी पत्नी व अपने 6 माह के पुत्र के साथ गांव आया था।