Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। ट्रांसफार्मर चोर चलती लाइन में ट्रांसफार्मर चोरी कर लेते हैं। क्षेत्र में बीते कई महीनो से एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं।
हाइलाइट्स-
-क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरों का गिरोह सक्रिय
-चलती लाइन से कर लेते हैं ट्रांसफार्मर चोरी
-क्षेत्र में हो चुके हैं एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी
-कायमगंज के कटरा रहमत खान का है मामला
दो ट्रांसफार्मर ले उड़े चोर
फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर से साटे गांव कटरा रहमत का में सोमवार की देर रात चोर अलग-अलग पोलो पर लगे ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए। सुबह जब ग्रामीणों को चोरी की सूचना मिली तो हडकंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि 1 वर्ष पहले भी इन्हीं दोनों ट्रांसफार्मर का तेल चोर चोरी कर ले गए थे। क्षेत्र में चोरों के द्वारा लगातार ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक एक भी ट्रांसफार्मर चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। खाना पूर्ति के लिए पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लेती है। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना समरसेबल मलिक को दी।
जानकारी देते इजहार हुसैन उर्फ मुन्ना
मौके पर पहुंचे समरसेबल मलिक
आपको बता दे की ट्रांसफार्मर चोरी की सूचना पर शिवसागर उर्फ पप्पू व इजहार हुसैन उर्फ मुन्ना को दी गई। मौके पर पहुंचे इजहार हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों के द्वारा देर रात ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया गया है। डेढ़ साल पूर्व भी ट्रांसफार्मर से तेल चोरी हो गया था। तब मामले की सूचना पुलिस व विद्युत विभाग को दी गई थी।