Delhi (समाचार टाउन डेस्क)–
ख़बर राजधानी दिल्ली से है जहां मुख्यमंत्री के नाम को लेकर शाम 7 बजे दिल्ली प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में सभी विधायक दल के नेता चुनेंगे। गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
हाइलाइट्स–
–आज होगी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक
–आज खत्म होगा मुख्यमंत्री के नाम का सस्पेंस
–गुरुवार को होगा रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह
–मुख्यमंत्री पद की दौड़ में एक दर्जन से अधिक विधायक
आज होगी विधायक दल की बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो जाएगा। शाम 7:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी। आपको बता दे की विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद सभी दिल्ली के उपराज्यपाल बीके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री की दौड़ में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रेखा गुप्ता, शिखा राय, अजय महावर, जितेंदर महाजन, रविंद्र इंद्राज, कैलाश गंगवार व करनैल सिंह सैनी शामिल है।
रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह
आपको बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। यह वही रामलीला मैदान है जिसमें अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में तीन बार शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री समेत 25 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।