Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को प्राथमिक विद्यालय में गंदगी मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई के दिशा निर्देश दिए।
हाइलाइट्स-
-जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
-निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में मिली गंदगी
-गंदगी देख नाराज हुए जिलाधिकारी, दिए सफाई के निर्देश
-फर्रुखाबाद के निनौआ प्राथमिक विद्यालय का है मामला
जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय का परीक्षा
शुक्रवार को जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय निंनौआ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को पठन-पाठन की गुणवत्ता संतोषजनक मिली। आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय में 90 बच्चे पंजीकृत है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 55 बच्चे उपस्थित मिले। वहीं जिलाधिकारी ने मिड डे मील की गुणवत्ता को भी देखा। विद्यालय में आज तहरी बनी हुई थी।
गंदगी देख नाराज हुए जिलाधिकारी
आपको बता दे कि प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को शौचालय व परिसर में गंदगी मिलने पर जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। जिस पर उन्होंने नाराजगी जहर करते हुए साफ सफाई के दिशा निर्देश दिए। विद्यालय में लगे झूले जो की टूटे हुए थे। जिलाधिकारी ने उन्हें ठीक करने को कहा। वहीं विद्यालय में भवन का निर्माण हो रहा था। जिलाधिकारी ने उसका भी निरीक्षण किया और भवन निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।