Auraiya (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद औरैया से है जहां सपा सांसद के इंटर कॉलेज में गणित व जीव विज्ञान की परीक्षा में नकल की सूचना पर पहुंची एसडीएम के साथ अभद्रता की गई। पुलिस ने सपा सांसद, प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने प्रधानाचार्य अंचल शाक्य व शिक्षक कुलदीप को गिरफ्तार किया।
हाइलाइट्स-
-सपा सांसद की स्कूल में धड़ले से चल रही थी नकल
-सूचना पर पहुंची एसडीएम के साथ हुई अभद्रता
-सपा सांसद, प्रधानाचार्य व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
-विधूना के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज का है मामला
नकल रोकने गई एसडीएम के साथ हुई अभद्रता
जनपद औरैया के विधूना क्षेत्र स्थित एटा के सपा सांसद दिवेश शाक्य के विद्यालय सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान उपजिला अधिकारी गरिमा सोनीकिया जांच करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान उन्होंने देखा कि स्कूल का शिक्षक कुलदीप कुमार कमरा नंबर एक की ड्यूटी पर था। वह कमरे के पीछे के गेट से एक छात्रा को जीव विज्ञान की परीक्षा में एक रजिस्टर से बोल बोल कर उसका उत्तर लिखवा रहा था। जिस पर कार्रवाई के दौरान उफजिला अधिकारी के साथ अभद्रता की गई। उनका मोबाइल फोन तोड़ दिया गया। नकल की सूचना पर जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर सिद्धार्थ इंटर कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक व एटा से सपा सांसद देवेश शाक्य, प्रिंसिपल अंचल शाक्य और शिक्षक कुलदीप कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं प्रिंसिपल व शिक्षक कुलदीप को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वही आपको बता दे की कार्रवाई के बाद परीक्षा केंद्र पर नए केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की जाएगी। ताकि आगामी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन संपन्न कराई जा सके।