Aligarh (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद अलीगढ़ से है जहां करणी सेना ने ऐलान किया है कि 10 मार्च को करणी सेना के सभी पदाधिकारी एएमयू कैंपस में होली खेलेंगे। जिसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित एक पत्र अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
हाइलाइट्स-
-करणी सेना का ऐलान एएमयू केंपस में खेलेंगे होली
-10 मार्च को एएमयू कैंपस में खेलेंगे होली करणी सेना
-प्रधानमंत्री को संबोधित एक पत्र अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
-पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप, तनाव का माहौल
क्या है पूरा मामला
अलीगढ़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों के द्वारा होली मिलन समारोह की अनुमति मांगी गई थी। अनुमति न मिलने के कारण विवाद बढ़ता चला गया। जिस पर करणी सेना ने ऐलान किया है कि अगर छात्रों को यूनिवर्सिटी के कैंपस में होली नहीं खेलने की अनुमति नहीं मिलती है। तो करणी सेना 10 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के परिसर में होली खेलेंगे। करणी सेना के पदाधिकारियों ने राजा महेंद्र प्रताप पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र अपर नगर मजिस्ट्रेट को सौप। जिसमें उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों के साथ अलग व्यवहार किया जा रहा है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि जब यूनिवर्सिटी के परिसर में रोजा इफ्तार, ईद मिलन का कार्यक्रम हो सकता है। तो होली मिलन का कार्यक्रम क्यों नहीं हो सकता।
आखिर कैसे हुई विवाद की शुरुआत
आपको बता दे कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र अखिल कौशल ने 25 फरवरी को यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को वाइस चांसलर के नाम एक पत्र सौंपा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आगामी 9 मार्च को यूनिवर्सिटी के एनआरएससी क्लब में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन करने की अनुमति मांगी थी। जिसको लेकर कुलपति ने प्रोफेसर की एक मीटिंग बुलाई थी। लेकिन जब छात्रों ने इसके बारे में जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि होली मिलन समारोह के आयोजन करने की अनुमति उन्हें नहीं दी जा रही है बस तभी से यह विवाद खड़ा हो गया।
भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
आपको बता दे की भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने पैदल मार्च निकाला जिसमें उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के खिलाफ नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने अपर नगर मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि एएमयू में रोजा इफ्तार, ईद मिलन, सर सैयद डे तमाम आयोजन होते हैं। तो फिर यूनिवर्सिटी के कैंपस में होली का त्यौहार क्यों नहीं मनाया जा सकता। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि छात्रों को कैंपस में होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं मिलती है। तो वह 10 मार्च यानि सोमवार को हिंदू छात्रों के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के कैंपस में होली खेलेंगे।