Sambhal (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद संभल से है जहां प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। हर साल होली के बाद लगने वाले नेजा मेल पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। आपको बता दे कि एएसपी ने कहा कि देश को लूटने वाले के नाम पर मिला नहीं लगाया जाएगा। रोक के बाद इस साल नेजा मेला नहीं लगेगा।
हाइलाइट्स-
-देश को लूटने वाले के नाम नहीं लगेगा मेला- एएसपी
-होली के बाद हर साल लगता है नेजा का मेला
-प्रशासन की रोक के बाद इस बार नहीं लगेगा मेला
-मेले का झंडा गाढ़ने वाले पर होगी राष्ट्रद्रोह की कार्रवाई
क्या है पूरा मामला
जनपद संभल में हर साल होली के त्यौहार के बाद सैयद सालार मसूद गाजी की याद में नेजा का मेला लगाया जाता है। मेला लगने से पहले मेले की ढाल गाड़ी यानी की झंडा गढी जाती है। मेले की अनुमती लेने के लिए मेला कमेटी के लोग आज एएसपी श्रीश चंद के पास पहुंचे तो उन्होंने कमेटी के लोगों से कहा कि सैयद सालार मसूद गाजी जो की देश का लुटेरा था। उसके नाम पर किसी भी तरह का मेला आयोजित नहीं होगा। जिसने सोमनाथ मंदिर को लूटा था उस लुटेरे की याद में मेला नहीं लगेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई झंड़ा लगाता दिखा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। आप देश के लुटेरे की याद में कैसे कोई आयोजन कर सकते हैं। फिर उन्होंने कमेटी के लोगों से कहा कि अगर आपको लगता है कि नेजा मेला लगाना आवश्यक है तो उच्च अधिकारियों को एप्लीकेशन दीजिए।
होली के बाद लगता है मेला
आपको बता दे कि नेजा कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार यानी 18 मार्च को नेजा मेले की ढाल गाढी जानी थी। जबकि मेला 25. 26 और 27 मार्च को अलग-अलग स्थान पर लगाना था। मेले की परमिशन प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है। जिसके चलते मेला इस वर्ष नहीं लगेगा।