Kanpur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद कानपुर से है जहां यूपी एसटीएफ ने कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से एक जासूस को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एसटीएफ ने फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से एक जासूस को गिरफ्तार किया था।
हाइलाइट्स-
-यूपी एसटीएफ ने पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार
-कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कर रहा था काम
-पाकिस्तानी एजेंट के हनी ट्रैप में फंसा था जासूस
-एजेंट ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की सूचनाएं
क्या है पूरा मामला
कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जूनियर कर्मी के पद पर तैनात विकास कुमार को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। विकास कुमार को पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा ने हनी ट्रैप में फसाया था। इसके बाद विकास कुमार ने ऑर्डिनरी फैक्ट्री की सारी गोपनीय जानकारी ऑनलाइन गेमिंग एप्प के माध्यम से नेहा को दे दी। आपको बता दे कि विकास कुमार की पाकिस्तान एजेंट नेहा शर्मा से जनवरी 2025 में फेसबुक से मुलाकात हुई थी। इस दौरान नेहा शर्मा ने विकास कुमार को भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) का कर्मचारी बताया था। दोनों में दोस्ती गहरी होती चली गई। जिसके बाद दोनों आपस में व्हाट्सएप पर चैट करने लगे। नेहा ने इस दौरान विकास का भरोसा जीत लिया और उसे हनी ट्रैप में फंसा कर उससे सारी फैक्ट्री की गोपनीय जानकारियां प्राप्त कर ली। वहीं बताते चले की 13 मार्च को फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से यूपी एसटीएफ ने रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था। रविंद्र कुमार को नेहा शर्मा ने हनी ट्रैप में फसाया था।
कानुपर स्थित जासूस विकास का मकान
पत्नी ने दी जानकारी
कानपुर के नाररामऊ निवासी विकास कुमार पिछले 14 साल से कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जूनियर कर्मी के पद पर तैनात है। उनकी पत्नी रीना ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह विकास फैक्ट्री में काम करने के लिए गए थे लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटे। पुलिस घर में आई और पूरे घर की तलाशी ली।