Breaking
24 Apr 2025, Thu

Agra: शवयात्रा के दौरान भिड़े बीजेपी के विधायक व पूर्व मंत्री, वीडियो हुआ वायरल

Agra (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद आगरा से है जहां शवयात्रा में भाजपा के विधायक व पूर्व मंत्री आपस में भिड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

हाइलाइट्स-
-शवयात्रा में भिड़े बीजेपी के विधायक व पूर्व मंत्री
-वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, लोग कर रहे चर्चाएं
-मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी व लोगों ने किया बीच बचाव
-लोकतंत्र रक्षक की शव यात्रा में शामिल हुए थे माननीय

क्या है पूरा मामला
जनपद आगरा के लोकतंत्र रक्षक चिरंजी लाल कुशवाहा का सोमवार की शाम को निधन हो गया था। मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। चिरंजीलाल कुशवाहा की अंतिम यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री रामबाबू हरित और विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश समेत कई नेता शामिल हुई। आपको बता दे कि रामबाबू हरित अपने मोबाइल से शव यात्रा का वीडियो बना रहे थे। तभी विधायक डॉ धर्मेश ने पूर्व मंत्री रामबाबू हरित का हाथ पकड़कर साइड में कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों आपस में भिड़ गए। शव यात्रा में मौजूद पुलिसकर्मी व लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। लेकिन विधायक व पूर्व मंत्री की खींचातानी का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

विधायक व पूर्व मंत्री ने लगाए एक दूसरे के ऊपर आरोप
आपको बता दे कि रामबाबू हरित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है वह आगरा कैंट क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं। उनका कहना है कि विधायक डॉक्टर धर्मेश को उनके क्षेत्र में जाना अच्छा नहीं लगता है। जिसको लेकर वह आए दिन कार्यकर्ताओं को धमकाते रहते हैं। भाजपा विधायक डॉक्टर धर्मेश ने कहा कि शव यात्रा के दौरान परिवार की महिलाएं शव यात्रा के आगे आगे साड़ी के पल्लू से सड़क साफ कर रही थी। रामबाबू हरित जिसका वीडियो बना रहे थे। मैंने उनको बस इतना कहा कि थोड़ा साइड से हो जाओ। इसी बात पर उन्होंने आपा खो दिया और मेरा हाथ झटक दिया और मेरे साथ अभद्र करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!