Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर राजधानी लखनऊ से है जहां आगरा में सपा सांसद के घर पर हुए हमले के विरोध में समाजवादी पार्टी ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पल्लवी पटेल समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। वहीं आगरा में शिवपाल यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
हाइलाइट्स–
–सपा सांसद के घर पर हुए हमले को लेकर सपाइयों ने काटा जमकर हंगामा
–पल्लवी पटेल समेत पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता लिए हिरासत में
–बुधवार को आगरा में करणी सेना ने सपा सांसद के घर पर की थी तोड़फोड़
-आगरा में सपा सांसद के घर पहुंचे शिवपाल यादव व रामगोपाल यादव
क्या है पूरा मामला
बुधवार को आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर करणी सेना जमकर हंगामा काटा था। हंगामे के दौरान करणी सेना ने सपा सांसद के घर पर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान पत्थ बाजी भी हुई थी। जिसमें 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसी के विरोध में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता अटल चौक पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा काटा। परिवर्तन स्थल पर अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष पलवी पटेल भी प्रदेश सरकार के विरोध में सड़क पर उतरी। इस दौरान उनकी व पुलिस के बीच वोक झोक हुई। पुलिस ने पल्लवी पटेल समेत समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता को हिरासत में लिया और सबको इको गार्डन भेज दिया गया।
शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव पहुंचे संसद से मिलने आगरा
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव व रामगोपाल यादव ने आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। जहां उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के इशारे पर जो यह गुंडई हुई है। हम लोग झुकेंगे नहीं और हम इनकी गुंडे को बर्दाश्त भी नहीं करेंगे। सांसद सुमन एक दलित और बड़े नेता है।