Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad: विघालय में मास्टर साहब की जगह पढ़ाता मिला किशोर, खुली शिक्षा विभाग की पोल

Farrukhabad, Kaimganj:

-वीडियों वायरल होने से मचा हडकंप, शिक्षा विभाग कर रहा नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़
-सफाई में बोले खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच की थी जांच, मास्टर साहब गए थे लघुशंका करने
-नगर में 2 शिक्षक व 4 शिक्षा मित्रों की है तैनाती, भगवान भरोसे नौनिहालों का भविष्य

आखिर कैसे शिक्षा विभाग नौनिहालो के भविष्य के साथ खिलवाड कर सकता है? यह सवाल तब जहन में आता है जब एक विघायल में मास्टर साहब की जगह एक किशोर मास्टर साहब की कुर्सी पर बैठकर नौनिहालों को पढाता है।

क्या है मामला
नगर के एक परिषदीय स्कूल में एक किशोर का कक्षा में नौनिहालों को पढाते वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियों में देखा जा सकता है कि एक किशोर कक्षा में कुर्सी पर बैठा और वह बच्चों को पढ़ा रहा है। जैसे ही यह वीडियों तेजी से वायरल हुआ तो नगर में शिक्षक विहीन परिषदीय स्कूलों की हालात पर चर्चा शुरु हो गई। वीडियों देख कर लोग यह कहते सुने जा सकते है कि नगर के परीषदीय स्कूलों में शिक्षक की तैनाती कब होगी। जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा। वह कहते है नगर में जो शिक्षक सेवानिवृति हो गए। उसके बाद किसी की तैनाती नहीं हो पाई है इसलिए नगर के परिषदीय विघायल शिक्षक विहीन है नगर में आधा दर्जन से अधिक स्कूल है जिसमें सिर्फ दो ही परमानेंट है कुछ शिक्षामित्र है। कई स्कूल में जुगाड़ से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। हालांकि समाचार टॉउन इस वायरल वीडियों की पुष्टी नहीं करती है। यह जांच की विषय है। इस वायरल वीडियों को स्थानीय शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया है।

बोले खंड शिक्षा अधिकारी
खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल ने बताया कि संज्ञान में मामला है यह प्राथमिक विघाय़ल गंगादरावाजा का है। वह मौके पर पहुंचे थे जांच की गई थी। उन्होने बताया कि इस विघालय में एक ही शिक्षक है जिनके पास अन्य विघायलयों के भी भी चार्ज है। जब शिक्षक लघुशंका के लिए गए थे तभी यह वीडियो किसी ने बना लिया। किशोर के कुर्सी पर बैठने की बात पर उन्होने कहा यह संज्ञान में नही है। उन्होने ने बताया कि नगर में कुल 10 परिषदीय विघायल है। जिनमें दो शिक्षक व 4 शिक्षामित्र की नियुक्ती है। नगर में शिक्षको की तैनाती के लिए उच्चाधिकारियों के माध्यम से शासन को अवगत कराया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!